May 2025 Monthly Rashifal: मई में ग्रहों का महायोग, बदल जाएगी 12 राशियों की किस्मत

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May 2025 Monthly Rashifal: इस साल की सबसे बड़ी ग्रहों की हलचल मई महीने में हो रही है और एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे पांच बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करके ब्रह्मांड में और ज्योतिष में बहुत बड़ी हलचल पैदा करने वाले हैं। इनमें तीन ऐसे बड़े ग्रह भी हैं, जो लंबे समय बाद राशि बदलते हैं और ब्रह्मांड में धूम मचा देते हैं। मई महीने में देवगुरु बृहस्पति राहु केतु शुक्र और बुध यह 500 ग्रह जब अपनी-अपनी नई राशियों में प्रवेश करेंगे तो सभी 12 राशियों की दिशा और दशा में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari May Monthly Rashifal

बात चाहे नौकरी की हो, बिजनेस की हो, मैरिड लाइफ की हो, लव लाइफ की हो, प्रोफेशनल लाइफ की हो, संतान सुख की हो, चाहे हेल्थ की हो, इन पांच ग्रहों का महायोग जीवन के हर पहलू पर असर डालने वाला है। आज की पोस्ट में आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा और कैसे आप इस परिवर्तन का लाभ उठा सकते हैं। किस तारीख को कौन सा ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहा है, जानते हैं-

मई महीने की शुरुआत में ही 7 मई को बुध ग्रह अपनी नीच मीन राशि से निकल कर मंगल की मेष राशि में आ जाएंगे और 23 मई तक यहां रहेंगे। इसके बाद वह शुक्र की वृषभ राशि में चले जाएंगे। बुध ग्रह के राशि परिवर्तन के साथ 14 मई को देवगुरु बृहस्पति का भी राशि परिवर्तन होगा और वह शुक्र की वृषभ राशि से निकल कर बुद्ध की मिथुन राशि में आ जाएंगे। इसके बाद 15 मई को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च मेष राशि से निकलेंगे और शुक्र की वृषभ राशि में आ जाएंगे। फिर तीन दिन बाद राहु और केतु भी 18 मई को अपना राशि परिवर्तन करेंगे और 18 महीने अपनी नई राशियों में गोचर करेंगे। राहु मीन राशि से निकलकर शनि की कुंभ राशि में आ जाएंगे जबकि केतु बुध की कन्या राशि से निकलकर सूर्य की सिंह राशि में आ जाएंगे।

मई महीने में ग्रहों का बड़ा खेल होने वाला है और इस खेल के चलते कई राशियों को पैसा, शोहरत और कामयाबी मिलेगी। कुछ राशियों की लव लाइफ बेहतर होगी और कुछ राशियों का कैरियर तेजी से आगे बढ़ेगा। कुछ राशियों का बिजनेस चमकेगा तो कुछ राशियों के इनकम के साधन बनेंगे। कुछ राशियों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और कुछ राशियों को रोमांस के मौके मिलेंगे क्योंकि कई ग्रह मिलकर इस महीने अपना-अपना प्रभाव दिखाने वाले हैं तो ग्रहों के इस खेल को जानने के लिए हो जाइए तैयार।

PunjabKesari May Monthly Rashifal

मेष: सबसे पहले मेष राशि की बात करते हैं तो मेष राशि वालों के लिए मई महीने में पांच बड़े ग्रहों का महा परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है। हालांकि मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी शुरू हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद ग्रहों की चाल से मेष राशि वालों को जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा और तरक्‍की के शुभ योग बनेंगे। आपके सोशल सर्कल में भी वृद्धि होगी और आप कुछ नए संपर्क भी बनाएंगे।  व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह महीना ही तरक्‍की से भरा होगा। कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं।

वृषभ: वृषभ राशि की बात करें तो वृषभ राशि वाले बहुत भाग्यशाली रहने वाले हैं क्योंकि ग्रहों की चाल आपकी जिंदगी में कमाल दिखाने वाली है। आप काफी पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे। करियर के लिहाज से भी यह महीना आपके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है। प्रमोशन का तोहफा भी मिल सकता है और अगर प्राइवेट सेक्टर में हैं तो बेहतर पैकेज पर किसी बड़ी कंपनी से आपको जॉब का ऑफर मिल सकता है। अगर आप बिजनेस करते हैं तो अब मुनाफा कमाने का बेहतरीन मौका आपके हाथ आएगा।

मिथुन: मिथुन राशि वाले बहुत लकी रहने वाले हैं क्योंकि ग्रहों की चाल आपके लिए मददगार साबित होगी। लग्जरी लाइफ के प्रतीक माने जाने वाले शुक्र ग्रह आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे और धन लाभ के अवसर भी आपको प्रदान करेंगे। लव लाइफ भी आपकी बेहतर होगी और प्रेम संबंध परवान चढ़ेगा।

PunjabKesari May Monthly Rashifal

कर्क: कर्क राशि वालों को अब शनि की ढैया से मुक्त होने पर बहुत राहत मिलेगी। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर भी सुनने को मिलेगी। प्रमोशन के योग भी बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शुक्र और बुद्ध आपकी लव लाइफ में और मधुरता लाएंगे। इन्वेस्टमेंट से आपको लाभ होगा।

सिंह: सिंह राशि की बात करें तो ग्रहों का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि शनि की ढैया भी सिंह राशि पर शुरू हो चुकी है और केतु भी सिंह राशि में आ रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। देवगुरु बृहस्पति बुध और शुक्र के संयोग से आपको अचानक धन लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आपको अपने करियर में कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल हो सकती है या नई नौकरी का भी प्रस्ताव मिल सकता है। मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी।

कन्या: मई महीने में 5 बड़े ग्रहों का महा परिवर्तन का शुभ प्रभाव कन्या राशि वालों के जीवन में भी देखने को मिलेगा। इनकी आमदनी बढ़ सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने की उम्मीद रहेगी। कर्ज चुकाने में सफल हो सकते हैं। बिजनेस में नया निवेश मिल सकता है या आप अपने काम का विस्तार करने में सफलता पा सकते हैं।

PunjabKesari May Monthly Rashifal

तुला: तुला राशि वालों के लिए यह महीना शानदार रहने वाला है। करियर में सफलता मिलेगी। लव लाइफ बेहतर होगी। प्रेम और रोमांस के मौके मिलेंगे। प्रमोशन का योग बनेगा। विदेश से भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो आपको वहां से जीत हासिल होगी। पुरानी इन्वेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। शत्रुओं पर जीत हासिल करेंगे।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि की बात करते हैं तो वृश्चिक राशि वालों की लव लाइफ पहले से बेहतर होती जाएगी। शनि की ढैया भी समाप्त हो चुकी है। तरक्की के रास्ते खुलते चले जाएंगे। रोमांस के मौके मिलेंगे। नया फ्लैट या वाहन खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। प्रॉपर्टी में इजाफा होगा। पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी। संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज़ मिलेगी।

धनु: धनु राशि पर शनि की ढैया शुरू हो चुकी है लेकिन इस महीने ग्रहों के खेल से धनु राशि वालों को कई स्रोतों से इनकम हासिल होगी और लंबे समय से अटकी हुई समस्याओं का भी हल निकालेंगे। प्रमोशन का योग भी बनेगा और बेहतर पैकेज पर किसी दूसरी बड़ी कंपनी में भी स्विच कर सकते हैं।

मकर: मकर राशि वालों के लिए तो यह महीना खुशियों का पैगाम लेकर आ रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से नई गाड़ी खरीद सकते हैं। किसी भी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए समय बढ़िया है। कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। नौकरी में परिवर्तन होगा। प्रमोशन का योग बनेगा और पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलेगी।

PunjabKesari May Monthly Rashifal

कुंभ: ग्रहों का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों को शानदार सफलता देने वाला है। आपके कई अटके काम बनते चले जाएंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी सफलता मिलेगी। विदेश से भी अच्छी खबर मिलेगी। बिजनेस में भी कामयाबी मिलेगी और कोई नई प्रॉपर्टी भी आप बना सकते हैं। आपकी क्रिएटिविटी में वृद्धि होगी और आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी।

मीन: मीन राशि वालों को मिले-जुले नतीजे मिलेंगे। मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो चुका है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि राहु ग्रह अब मीन राशि से बाहर आ गए हैं इसलिए आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी। स्वास्थ्य पक्ष का आपको ख्याल रखना होगा लेकिन संतान की तरफ से कोई गुड न्यूज़ मिलेगी।

गुरमीत बेदी
9418033344

PunjabKesari May Monthly Rashifal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News