गरुड़ पुराणः इन बातों को अपना लेने से सुधर जाएगा आपका जीवन
punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 01:21 PM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हमारे हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से पुराण और ग्रंथ देखने को मिलते हैं जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कई पुराणों में इंसान की भलाई के लिए संदेश दिए गए हैं। कहते हैं कि इंसान की एक गलती की वजह से वह धनवान से गरीब बन जाता है और वहीं किसी एक ऐसे काम से व्यक्ति रंक से राजा बन सकता है। तो पुराणों में ऐसी ही कई बातों का उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि व्यक्ति को कौन से काम नहीं करने और कौन से करने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर मनुष्य उन्हें अपना लें तो उसका जीवन सुधर सकता है। तो आइए आज हम आपको गरुड़ पुराण में बताई गई कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताते हैं।
गरुड़ पुराण के अनुसार दही सात्विक भोजन होते हुए भी रात के समय खाना नुकसानदेय है। दिन के समय आप भले ही खूब दही खाएं लेकिन रात में इससे बचें, क्योंकि रात में इसके सेवन से आपका स्वास्थ्य प्रभावित होता है और आपकी उम्र घटती है।
कई बार व्यक्ति को अपने पैसों का घमंड हो जाता है और वह अपने से छोटे को नीचा दिखाना शुरू कर देता है, जिससे कि सामने वाले को बहुत ही दुख व तकलीफ का सामना करना पड़ता है। पुराणों के अनुसार किसी को भी दुख देना पाप माना गया है। तो इससे बच कर रहना चाहिए। कोशिश करना चाहिए कि भूलकर भी किसी का दिल न दुखी हो।
किसी भी व्यक्ति को किसी ओर की खुशी देखकर अपने मन में जलन की भावना नहीं पैदा करनी चाहिए। इससे आपका ही तनाव बढ़ता है। क्योंकि अगर व्यक्ति दूसरों की खुशी से जलेगा तो उसका खुद का भला कभी नहीं होगा। और इसके साथ ही हमें ये भी ख्याल रखना चाहिए कि दूसरों की निंदा या चुगली न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको हि नुकसान होगा।
गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति को हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गंदे वस्त्र पहनने से मां लक्ष्मी का वास आपके घर में नहीं रहता है।
आज के समय में हर कोई धन पाना चाहता है और इसके लिए कई बार व्यक्ति गलत रास्ते का चुनाव कर लेता है और ऐसा भी देखने को मिलता है कि व्यक्ति दूसरों दूसरों से धन छीनता है। शास्त्रों में इस काम को पाप माना गया है। कहा गया है कि हमें अपनी मंहनत की ही खानी चाहिए।