गणेश चतुर्थी: गणपति बप्पा का पूजन करें शुभ मुहूर्त में

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2016 - 03:17 PM (IST)

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को श्री गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। गणपति बप्पा जी का जन्म काल दोपहर माना गया है। गणेशोत्सव भाद्रपद की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक 10 दिन चलता है। इस साल यह अवधि 5 से 15 सितंबर तक रहेगी। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गणेश जी के प्रादुर्भाव की तिथि संकट चतुर्थी कहलाती है परंतु महीने की हर चौथ पर भक्त गणपति की आराधना करते हैं। आज के दिन सिद्धि विनायक व्रत रखा जाता है। इसे कलंक चौथ या पत्थर चौथ भी कहा जाता है।

 

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2016

 

गणेश चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 4 सितम्बर 2016 को 18:54 बजे

 

गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त- 5 सितम्बर 2016 को 21:09 बजे

 

मध्याह्न गणेश पूजा का समय- 11:06 से 13:36

अवधि- 2 घण्टे 30 मिनट

 

4 को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय- 18:54 से 20:31

अवधि- 1 घण्टा 36 मिनट

 

5 को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय- 09:20 से 21:05

अवधि- 11 घण्टे 45 मिनट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News