Kundli Tv- गणेश चतुर्थी: 120 साल बाद बनेगा खास योग, ऐसे स्थापित करें प्रतिमा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 11:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
10 दिवसीय गणेशोत्सव 13 से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा। 2018 में आने वाली भाद्रपद मास की चतुर्थी पर 120 साल बाद गुरु स्वाति योग बनने जा रहा है। इस तिथि के देवता गणपति बप्पा हैं। बृहस्पतिवार के दिन इस शुभ दिन का आगमन हो रहा है, ये दिन ज्ञान के प्रदाता कहे जाने वाले देव गुरू बृहस्पति को समर्पित है। विद्वानों का कहना है, इस दिन बप्पा की प्रतिमा घर लाना ऋद्घि-सिद्धि प्रदान करेगा और शुभ लाभ से महक जाएगा आपका घर-आंगन। 
PunjabKesari
वैदिक पंचांगों की मानें तो चतुर्थी पर गुरु स्वाति संयोग के चलते बप्पा की प्रतिमा घर लाना सर्व सिद्धिदायक रहेगा। 27 नक्षत्रों में स्वाति नक्षत्र 15वें स्थान पर आता है। इसके स्वामी राहु ग्रह हैं और देवता वायु एवं वरुण कहे गए हैं। 

इस दिशा में स्थापित करें बप्पा की प्रतिमा
पूर्व दिशा के ईशान कोण में गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति विराजित करने से घर में लक्ष्मी सदा के लिए वास करने लगती हैं।
PunjabKesari
मध्य उत्तर दिशा से वायव्य कोण में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने से बप्पा सदा अपने भक्त के साथ सुरक्षा कवच के रूप में रहते हैं। यदि आपके किसी काम में बार-बार अड़चनें आ रही हैं यह दिशा आपके लिए संजीवनी बूटी के समान काम करेगी।
PunjabKesari
पश्चिम दिशा में बप्पा को स्थापित करने से लाइफ टेंशन फ्री हो जाएगी। खुशनुमा जीवन का आगाज़ होगा। 
मंगलवार को ये न किया तो.... (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News