Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 08:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

7 जून, बुधवार : संकष्टी संकटनाशक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 11 बजकर 3 मिनट पर उदय होगा

9. शुक्रवार : प्रात: 6 बजकर 2 मिनट पर पंचक प्रारम्भ

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

11. रविवार : मासिक काल अष्टमी व्रत

13.  मंगलवार : दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर पंचक समाप्त

14. बुधवार : योगिनी एकादशी व्रत

15. गुरुवार : प्रदोष व्रत, शिव प्रदोष (त्रयोदशी) व्रत, सायं 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की मिथुन संक्रांति एवं आषाढ़ महीना प्रारम्भ, संक्रांति का पुण्यकाल दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से सायं तक है, पांडवों का बाड़ी मेला सरयांझ (सोलन) एवं मेला भुंतर (कुल्लू)

16. शुक्रवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव (अरुणाय, पिहोवा, हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि, मेला मां श्री शूलिनी देवी जी (सोलन)

18.  रविवार : स्नानदान की आषाढ़ अमावस

19. सोमवार : चन्द्र दर्शन, आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, आषाढ़ महीने के माता के गुप्त नवरात्रे शुरू, महाकवि कालीदास जी की जयंती।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News