त्यौहार: 11 फरवरी से 17 फरवरी, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 08:34 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 29, फाल्गुन  कृष्ण तिथि एकादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत्  1939, दिनांक  22 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 6, फाल्गुन शुक्ल तिथि द्वितीया, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 11 फरवरी विजया एकादशी व्रत, 12 फरवरी विक्रमी फाल्गुन संक्रांति, सूर्य 12-13 मध्य रात 2.47 (जालंधर समय पर कुंभ राशि पर प्रवेश करेगा, 13 फरवरी भौम प्रदोष व्रत, श्री महाशिवरात्रि व्रत, मेला महाशिवरात्रि (मंडी), मेला नीलकंठ महादेव (पौड़ी गढ़वाल), मेला शिवरात्रि (पंचवटी-दवलैहड़ जम्मू) मेला काठगढ़, (निकट पठानकोट) मेला रिवालसर (मंडी), 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे, 15 फरवरी फाल्गुन अमावस, मेला बैजनाथ (कांगड़ा), 16 फरवरी फाल्गुन शुक्ल पक्षारंभ, 17 फरवरी चंद्र दर्शन, श्री रामकृष्ण परमहंस जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News