त्यौहार: 17 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 08:14 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी पौष प्रविष्टे 3, पौष कृष्ण तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी संवत, 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 26 (मार्गशीर्ष) को होकर समाप्ति विक्रमी पौष प्रविष्टे 9, पौष शुक्ल तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 17 दिसंबर अमावस-प्रात: 9.50 (जालंधर टाइम) के उपरांत (पितृ कार्येषु), 18 दिसंबर पौष अमावस, सोमवती अमावस, मेला हरिद्वार, मेला श्री प्रयागराज, 19 दिसंबर पौष शुक्ल पक्षारंभ, चंद्र दर्शन, 20 दिसंबर आरोग्य व्रत, 21 दिसंबर सूर्य सायन उत्तरायण एवं शिशिर ऋतु प्रारंभ, गौरी पूजन, 22 दिसंबर राष्ट्रीय शक पौष मासारंभ, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News