त्यौहार:22 जनवरी से 28 जनवरी, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 10:52 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में- प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 9, माघ कृष्ण तिथि दशमी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत 1938, दिनांक 2 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 15, माघ शुक्ल तिथि प्रतिपदा, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार:23 जनवरी षटतिला एकादशी व्रत, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 24 जनवरी तिल द्वादशी, 25 जनवरी प्रदोष व्रत, मेरू त्रयोदशी (जैन), 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, मासिक शिवरात्रि व्रत, 27 जनवरी माघ अमावस, मौनी अमावस, मेला हरिद्वार, श्री प्रयाग राज (इलाहाबाद), 28 जनवरी माघ शुक्ल पक्ष तथा गुप्त नवरात्रे शुरू, लाला लाजपत राय जन्म दिवस। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News