त्यौहार: 17 सितंबर से 23 सितंबर 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 09:27 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 2, आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत्, 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 26 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 8, आश्विन शुक्ल तिथि तृतीया, शनिवार, को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 17 सितंबर प्रदोष व्रत, तिथि द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध, तिथि त्रयोदशी का श्राद्ध (बाद दोपहर 2.42 के उपरांत), विश्वकर्मा पूजा, 18 सितंबर मघा त्रयोदशी, मघा श्राद्ध, तिथि चतुर्दशी का श्राद्ध, शस्त्र, जल, अग्रि, विष, दुर्घटना इत्यादि अपमृत्यु से मरे लोगों का श्राद्ध (दोपहर 1.08 के उपरांत), मासिक शिवरात्रि व्रत, 19 सितंबर तिथि अमावस तथा अज्ञात मृत्यु तिथि वालों का श्राद्ध (पूर्व दोपहर 11.53 के उपरांत), सर्व पितृ श्राद्ध, पितृ विसर्जन, महालय श्राद्ध समाप्त, मेला आशापति (मार्तण्ड, जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ, 20 सितंबर आश्विन अमावस (स्नान दान, देव  कार्येषु), नाना-नानी का श्राद्ध, 21 सितंबर आश्विन शुक्ल पक्ष एवं आश्विन शरद नवरात्रे प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती, श्री दुर्गा पूजा प्रारंभ, चंद्र दर्शन, 22 सितंबर सूर्य दक्षिण गोल प्रारंभ, विषुव दिवस, हिजरी साल (मुस्लिम) 1439 एवं मुहर्रम (मुस्लिम) महीना शुरू, 23 सितंबर राष्ट्रीय शक आश्विन मासारंभ, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, राव तुलाराम पुण्यतिथि।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News