त्यौहार: 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 10:30 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 2, माघ कृष्ण तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी सम्वत, 2073, राष्ट्रीय शक संवत 1938, दिनांक 25 (पौष) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 8, माघ कृष्ण तिथि नवमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 15 जनवरी श्री गणेश संकष्ट चतुर्थी व्रत, वक्रतुंड चतुर्थी, गौरी चतुर्थी, सौभाग्य सुंदरी व्रत, सेना दिवस, 18 जनवरी शीतला षष्ठी, 19 जनवरी को  स्वामी रामानंदाचार्य जयंती, 21 जनवरी राष्ट्रीय शक माघ मासारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News