जानिए, 2020 में कब-कब पड़ रही है एकादशी तिथि?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वैसे तो अगर हिंदू धर्म के अनुसार देखा जाए तो इसमें हर तिथि खास व शुभ मानी जाती हैं। परंतु इनमें से कुछ तिथियां ऐसी होती हैं जिनका अन्य के तुलना में अधिक महत्व होता है। इन तिथियों में एक प्रमुख तिथि मानी गई है एकादशी तिथि। बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये तिथि श्री हरि यानि भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस तिथि के दिन श्री कृष्ण के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रख है तथा पूरे विधि-विधान के अनुसार इनका पूजन करते हैं। बता दें एकादशी तिथि हिंदू पंचांग की ग्यारहवों तिथि होती है, जो हर माह में 2 बार पड़ती है एक कृष्ण पक्ष में और दूसरो शुक्ल पक्ष में। कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी की तिथि को हरि वासर व हरि दिन के नाम से ही जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें एक साल में कुल 24 एकादशी आती हैं, जो मलमास के कारण बढ़कर 26 भी हो जाती हैं।
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत करने की इच्छा रखने वाले मनुष्य के लिए दशमी के दिन से कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। जैसे इस दिन मांस, प्याज, मसूर की दाल आदि का निषेध वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। रात्रि को पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा भोग-विलास से दूर रहना चाहिए।
आइए जानते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार आने वाले साल 2020 में कब और किस तिथि को पड़ रही है एकादशी-
पुत्रदा एकादशी - 6 जनवरी 2020
षटतिला एकादशी - 20 जनवरी 2020
जया एकाशी - 5 फरवरी 2020
विजया एकादशी - 19 फरवरी 2020
आमलकी एकादशी - 06 मार्च 2020
पापमोचिनी एकादशी - 19 मार्च 2020
कामदा एकादशी - 4 अप्रैल 2020
वरुथिनी एकादशी - 18 अप्रैल 2020
मोहिनी एकादशी - 4 मई 2020
अपरा एकादशी - 18 मई 2020
निर्जला एकादशी - 2 जून 2020
योगिनी एकादशी - 17 जून 2020
देवशयनी एकादशी - 1 जुलाई 2020
कामिका एकादशी - 16 जुलाई 2020
श्रावण पुत्रदा एकादशी - 30 जुलाई 2020
अजा एकादशी - 15 अगस्त 2020
परिवर्तिनी एकादशी - 19 अगस्त 2020
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
रमा एकादशी - 11 नवंबर 2020
देव उठनी एकादशी - 25 नवंबर 2020
उत्पन्ना एकादशी - 11 दिसंबर 2020