Doctor Hanuman Mandir: हनुमान जी का ऐसा अनोखा मंदिर, जहां डॉक्टर बनकर वो खुद देते हैं स्वास्थ्य का वरदान

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Doctor Hanuman Mandir: भारत में ऐसे अनगिनत मंदिर है, जो अपने चमत्कारों और परंपराओं के कारण प्रसिद्ध है, लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थित है। यहां श्रद्धालु मानते हैं कि हनुमान जी स्वयं चिकित्सक बनकर उनके रोग और पीड़ा का उपचार करते हैं। यह मंदिर उन भक्तों के लिए आशा का केंद्र है, जो सालों से किसी बीमारी या मानसिक कष्ट से जूझ रहे हैं। मंदिर में आने वाले लोग किसी दवा की जगह हनुमान सेवा करते हैं यानी हनुमान चालीसा का पाठ, तेल चढ़ाना या लाल वस्त्र अर्पित करना। कहा जाता है कि ऐसा करने से रोग धीरे-धीरे दूर हो जाता है और व्यक्ति फिर से स्वस्थ जीवन जीने लगता है।

PunjabKesari Doctor Hanuman Mandir

मंदिर की महिमा
मंदिर परिसर में एक विशेष स्थान बनाया गया है जहां डॉक्टर हनुमान जी की मूर्ति सफेद कोट और स्टेथोस्कोप जैसे स्वरूप में विराजमान है। भक्त जब यहां आते हैं, तो वे अपनी बीमारी या तकलीफ बताकर एक रोग निवेदन पत्र लिखते हैं, जिसे मंदिर में विशेष ढंग से रखा जाता है।

PunjabKesari Doctor Hanuman Mandir

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर में आने के बाद कई गंभीर मरीजों ने आश्चर्यजनक रूप से स्वास्थ्य लाभ पाया है। कोई इसे चमत्कार कहता है, तो कोई भक्ति की शक्ति। मगर हर कोई यह मानता है कि यहां की आस्था ही सबसे बड़ी दवा है। इस मंदिर का रहस्य शायद यही है। जहां विज्ञान और श्रद्धा दोनों एक साथ चलते हैं, और जहां भगवान हनुमान न केवल रक्षक हैं, बल्कि हर पीड़ित के चिकित्सक भी।

PunjabKesari Doctor Hanuman Mandir
 

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News