Jagannath Rath Yatra 2019ः नहीं जा सकते रथयात्रा पर तो दिशानुसार बैठकर करें इन मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष को उड़ीसा के पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है, जोकि इस बार कल यानि 04 जुलाई दिन गुरुवार को बड़ी धूम-धाम से मनाई जाएगी। देश-विदेश से लोग यहां रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं। इसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से माना जाता है। रथयात्रा के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। पूरी दुनिया के लाखों श्रद्धालु और पर्यटक रथ यात्रा का आनंद लेने आते हैं। लेकिन अगर आप रथयात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस यात्रा का आनंद घर पर भी ले सकते हैं। जी हां, आज हम आपको आपकी राशि के अनुसार कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जाप अगर आप सही दिशा में बैठकर करेंगे तो आपको भगवान जगन्नाथ की कृपा घर बैठे ही प्राप्त हो सकती है।
PunjabKesari, kundli tv, Jagannath Rath Yatra, lord Jagannath
नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। 
बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।। 


मेष: इस राशि के जातक को उत्तर दिशा में बैठकर "ॐ पधाय जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जाप करें। 

वृषभ : आपको पूर्व दिशा में बैठकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए "ॐ शिखिने जगन्नाथाय नम:।" 

मिथुन : इस राशि के जातक वेस्ट में बैठकर "ॐ देवादिदेव जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जाप करें। 

कर्क : इस राशि के जातक दक्षिण दिशा में बैठकर "ॐ अनंताय जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जाप करें। 
PunjabKesari, kundli tv, Jagannath Rath Yatra, lord Jagannath
सिंह : आपको आग्नेय कोण यानि दक्षिण पूर्वी में बैठकर इस मंत्र का जप करना चाहिए "ॐ विश्वरूपेण जगन्नाथाय नम:।" 

कन्या : इस राशि के जातकों को पश्चिम दिशा में बैठकर "ॐ विष्णवे जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जप करना शुभ रहेगा। 

तुला : तुला राशि वाले जातक पूर्व दिशा में बैठें और "ॐ नारायण जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जप करें। 

वृश्चिक : इस राशि वाले जातक को ईस्ट में बैठकर "ॐ चतुमूर्ति जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा। 

धनु : इस राशि वालों को उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके "ॐ रत्ननाभ: जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जप करना चाहिए। 

मकर : इस राशि के जातक दक्षिण दिशा में बैठकर "ॐ योगी जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जप करें। 
PunjabKesari, kundli tv, Jagannath Rath Yatra, lord Jagannath
कुंभ : आपको ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व में बैठकर इस मंत्र का जप करना चाहिए "ॐ विश्वमूर्तये जगन्नाथाय नम:।" 

मीन : इन जातकों को पश्चिम दिशा में बैठकर "ॐ श्रीपति जगन्नाथाय नम:" मंत्र का जाप करना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Related News