LIFE में चाहते हैं ऐश और कैश तो सोमवार को ये करना न भूलें

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 01:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
भगवान शिव को भोले नाथ भी कहा जाता है क्योंकि वे बहुत भोले हैं। जब उनके भक्त उनसे कुछ मांगते हैं तो वो बिना कुछ विचार किए उनकी हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। सोमवार का दिन भोले बाबा को बहुत प्रिय है, इस दिन कुछ खास उपाय कर लेने से सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि आप भी लाइफ में ऐश और कैश चाहते हैं तो सोमवार को ये करना न भूलें- 
PunjabKesari, Shivji, शिव शंकर
कैश से संबंधित कोई भी समस्या दूर करने के लिए सोमवार की सुबह जल्दी उठकर शिव मंदिर जाएं, भोलेनाथ का अभिषेक करें। फिर मंदिर में आसन बिछाकर बैठ जाएं शिव चालीसा अथवा शिवाष्टक का पाठ करें।
PunjabKesari, Shiv Chalisa, Sri Shiv Chalisa, शिव चालीसा
गुड लक के लिए सोमवार की सुबह अपने मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।

सोमवार को शाम 5 बजे के बाद घी का दीपक तैयार करें, अब उसमें लौंग का जोड़ा डालें। ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव की प्रतिमा या तस्वीर के आगे दीपक अर्पित करें। इस उपाय से आपके ऐश करने का हर सपना पूरा होगा।

लव लाइफ या मैरिड लाइफ में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो सोमवार को सुबह शिव मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाएं। 
PunjabKesari, रुद्राक्ष, Rudraksh, Rudraksh Image
कारोबार में वृद्धि के लिए सोमवार को दूध अथवा खीर का दान करें।

रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।

महामृत्युंजय मंत्र -
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
PunjabKesari, Maha mrityunjaya mantra, महामृत्युंजय मंत्र
महामृत्युंजय गायत्री मंत्र-
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम्‌।

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्‌ ॐ स्वः भुवः ॐ सः जूं हौं ॐ ||

रूद्र गायत्री मंत्र-
ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।
PunjabKesari, शिव जी, भोलेनाथ, Lord Shiva Image
अन्य मंत्र-
ॐ जुं स:  

ॐ हौं जूं स:

ॐ ह्रीं नम: शिवाय

ॐ ऐं नम: शिवाय

ॐ पार्वतीपतये नमः 

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
यहां बैठकर पढ़ने से SHARP होगी बच्चों की MEMORY (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News