Diwali in Pakistan: पाकिस्तान के प्रसिद्ध मंदिरों में हिंदुओं ने की दिवाली की पूजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर/इस्लामाबाद (कक्कड़): पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय द्वारा दीवाली मनाई गई। पाकिस्तान के प्रसिद्ध मंदिरों में दीवाली की पूजा की गई। वहां के हिंदुओं द्वारा अपने घरों में विधिवत मां लक्ष्मी और गणेश जी की आरती की गई व घरों में दीप जलाए गए।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के सैयदपुर में स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर, कराची के सोमी नारिन और कटासराज के शिव मंदिर में दीवाली की पूजा हुई। यह मंदिर करीब 900 साल पुराना है। इसके अलावा पाकिस्तान में विश्व प्रसिद्ध हिंगलाज माता मंदिर में भी दीवाली की पूजा की गई है। पता चला है कि सिंध प्रांत में हिंदुओं द्वारा दीवाली पूजन खौफ में पूरा किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News