धूमावती जयंती 2019: मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए जपें यह मंत्र

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 05:28 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार धूमावती जयंती इस बार 10 जून, 2019 यानि कि कल मनाई जा रही है। इस विशेष अवसर पर दस महाविद्या का पूजन किया जाता है। इस दिन विशेषकर काले तिल को काले वस्त्र में बांधकर मां धूमावती को चढ़ाने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धूमावती स्त्रोत का पाठ करने से भी व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी की जा सकती है। आज हम आपको इस दिन से किए जाने वाले मंत्र जाप के बारे में बताएंगे। 
PunjabKesari, kundli tv

धूमावती जयंती : झाड़ू का ये उपाय दुर्भाग्य को दूर भगाए (VIDEO)

शास्त्रों के अनुसार माता के दर्शने से ही संतान और पति की रक्षा की जाती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। परंपरा है कि इस दिन सुहागिनें मां धूमावती का पूजन नहीं करती हैं, बल्कि केवल दूर से ही मां के दर्शन करती हैं। अगर बात की जाए माता के स्वरूप के बारे में तो वह बहुत ही उग्र है और उनका वाहन कौवा है। सफ़ेद वस्त्र धारण कर खुले केश रूप में होती हैं।

मंत्र :
ॐ धूं धूं धूमावत्यै फट्।।

धूं धूं धूमावती ठ: ठ:।।
PunjabKesari, kundli tv, mantra jaap
मां धूमावती का तांत्रोक्त मंत्रः
धूम्रा मतिव सतिव पूर्णात सा सायुग्मे।
सौभाग्यदात्री सदैव करुणामयि:।।

कल मां धूमावती करेंगी आपकी सभी बीमारियों का इलाज? (VIDEO)

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां की विशेष कृपा पाने के लिए रुद्राक्ष की माला से 108 बार, 21 या 51 माला का इन मंत्रों का जाप करें, जिससे कि आपको मनवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News