विश्व शांति और करुणा का संदेश देने के लिए 130 वर्ष से अधिक जीने की कामना: दलाई लामा

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धर्मशाला (नितिन): मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में बुधवार को तिब्बती युवा कांग्रेस, अमरीका के आटीशा नमग्याल मठ के बौद्ध अध्ययन केंद्र व दक्षिण भारत स्थित तिब्बती सैटलमैंट के लोगों द्वारा धर्मगुरु 14वें दलाईलामा की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु भारत और विदेशों से धर्मशाला पहुंचे।

 समारोह में दलाई लामा ने अपने गुरुओं टैगड्रग रिनपोछे, लिंग रिनपोछे और त्रिजंग रिनपोछे से प्राप्त शिक्षाओं को स्मरण करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उनकी साहस और करुणा कभी डगमगाई नहीं। उन्होंने धर्म और मानवता की सेवा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि वह स्वस्थ रहते हुए 130 वर्ष से अधिक जीवन जीने की कामना करते हैं, ताकि विश्व शांति और करुणा का संदेश देते रहें। कार्यक्रम में तिब्बती युवा कांग्रेस ने दीर्घायु देवताओं और बुद्ध प्रतिमाओं का समर्पण करते हुए दलाई लामा की शिक्षाओं के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News