Dahi Handi 2022: युवतियों ने बनाया पिरामिड, तोड़ी मटकी

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 11:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में वीरवार को छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एव शिक्षा प्रचार समिति द्वारा 19वां मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। मटकी फोड़...गोविंदा आला रे कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन व हिंदूवादी नेता जयभगवान गोयल, अनिल आर्य, सुमन गुप्ता, स्वामी सूर्यदेव चैतन्य व आईएएस अधिकारी संध्या सिंह ने दीप प्रजवल्लित करके की। मंच का संचालन टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेता मनीष गोयल ने की। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन माधवास बैंड ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बांके बिहारी पर गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया।  इसके अलावा इंडिया गॉट टैलेंट शो में व्हीलचेयर डांस करने वाले ग्रुप ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। तारे जमीन पर शो के विजेता बीरेन डंग व सारेगामापा की सुप्रसिद्ध गायिका संजना भट्ट ने अपने गानों से सभी का मन मोह लिया। वहीं कन्हैया मित्तल के मधुर भजन लोगों को बहुत प्रसंद आए। लेकिन सभी के आकर्षण का केंद्र युवतियों की मटकीफोड़ टीम रही, जिसका प्रतिनिधित्व पूजा कर रहीं थीं। 

उन्होंने अपनी साथियों के साथ चार मंजिला पिरामीड बनाते हुए मटकी फोड़ी, जिस पर सभी लोग खड़े होकर ताली बजाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की जयजयकार करने लगे। समिति के चेयरमैन जयभगवान गोयल ने कहा कि कोरोना के कारण मटकी फोड़ कार्यक्रम विगत दो बरसों से मात्र सांकेतिक रूप में किया जा रहा था लेकिन इस बार विशाल समारोह किया जा रहा है। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक, न्यायिक व पुलिस उच्च अधिकारियों सहित उद्योगपतियों को छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News