Chintapurni mandir: चिंतपूर्णी मंदिर में मां के दर्शनों के लिए लगी कतारें
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:08 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में सावन अष्टमी मेले के 5वें दिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। चिंतपूर्णी में पहले 4 दिनों में 45,58,239 रुपए गणना के दौरान प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक 245 कनाडा डॉलर भी गणना के दौरान मंदिर न्यास को प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी सहायक मेला अधिकारी एस.डी.एम. विवेक महाजन ने दी।
वहीं सुबह करीब 9 बजे चिंतपूर्णी मंदिर रोड पर पंजाब से आया एक श्रद्धालु अचानक बीमार हो गया और काफी देर तक सड़क पर ही बेहोश पड़ा रहा। किसी स्थानीय व्यक्ति ने 108 एम्बुलैंस को फोन किया यह एम्बुलैंस किसी मरीज को लेकर पहले ही गई हुई थी। इस बेहोश श्रद्धालु के बारे थाना प्रभारी चिंतपूर्णी राजेश कुमार को पता चला तो वह तुरंत अपनी टीम के ए.एस.आई. महेन्द्र सोनी के साथ उक्त जगह पर पहुंचे और श्रद्धालु को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।