Ajmer Dargah news: अब अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अजमेर (प.स.): अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका अजमेर सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली। बुधवार को अदालत ने इसे सुनने योग्य माना है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से याचिका लगाई गई है।

सिविल कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ए.एस.आई.) को नोटिस भेजा है। मामले में अगली सुनवाई 20 दिसम्बर को होगी। याचिका में रिटायर्ड जज हरविलास शारदा की 1911 में लिखी किताब ‘अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव’ का हवाला देते हुए दरगाह के निर्माण में मंदिर का मलबा होने का दावा किया गया है। साथ ही गर्भगृह और परिसर में एक जैन मंदिर होने की बात कही गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News