Ajmer Dargah News: अजमेर दरगाह में मंदिर होने के 3 आधार पेश किए

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अजमेर (प.स.): अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है। अजमेर सिविल कोर्ट में लगाई गई याचिका को कोर्ट ने सुनने योग्य मानते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 दिसंबर तय की है। याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मुख्य रूप से 3 आधार बताए हैं।

उन्होंने कहा कि 2 साल की रिसर्च और रिटायर्ड जज हरबिलास शारदा की किताब में दिए गए तथ्यों के आधार पर याचिका दायर की है। किताब में इसका जिक्र है कि यहां ब्राह्मण दम्पति रहता था और दरगाह स्थल पर बने महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करता था। इसके अलावा कई अन्य तथ्य हैं जो साबित करते हैं कि दरगाह से पहले यहां शिव मंदिर रहा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News