Chardham Yatra 2024: चार धाम के लिए 3 दिन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 01:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (प.स.): चारों धामों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को 31 मई तक वी.आई.पी. दर्शन की व्यवस्था न करने तथा हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया। चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक पहले 6 दिनों में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। 

25 अप्रैल को चार धामों के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था और बृहस्पतिवार शाम तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा चुका है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि शुरूआती दिनों में ही पवित्र धामों में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए 31 मई तक वी.आई.पी. दर्शन की व्यवस्था नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News