Char Dham Yatra: जोधपुर से चार धाम की ओर विशेष रेल यात्रा, 14 सितंबर को होगी रवाना
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Char Dham Yatra: राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत एक खास खुशखबरी सामने आई है। अगर आपने इस योजना के तहत पंजीकरण करवाया है, तो अब अपनी यात्रा की तैयारी शुरू कर दीजिए! चारधाम की यह विशेष ट्रेन 14 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस निःशुल्क यात्रा का लाभ जोधपुर, पाली और सिरोही ज़िले के कुल 676 चयनित यात्रियों को मिलेगा। ट्रेन पाली और जवाई बांध स्टेशनों पर भी रुकेगी, जहां से तीर्थयात्री इसमें सवार होंगे।
इन प्रमुख तीर्थस्थलों की होगी यात्रा:
यह विशेष रेल सेवा श्रद्धालुओं को भारत के पवित्र तीर्थस्थलों – हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ – की यात्रा कराएगी।
स्टेशन व रिपोर्टिंग समय:
जवाई बांध स्टेशन: सुबह 7:00 बजे
पाली स्टेशन: सुबह 8:00 बजे
जोधपुर (भगत की कोठी): सुबह 10:00 बजे
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर रिपोर्ट करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें।
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्था:
यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी साथ चलेंगे। पूरी यात्रा की निगरानी के लिए एक ट्रेन प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिलेवार यात्री संख्या:
जोधपुर जिले से: 350 यात्री
पाली जिले से: 100 यात्री
जवाई बांध क्षेत्र से: 226 यात्री
देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि सभी चयनित यात्रियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।