Char Dham Yatra 2025 : बद्रीनाथ के कपाट 25 नवम्बर को बंद होंगे

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (प.स.): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वविख्यात तीर्थस्थल बद्रीनाथ के कपाट 25 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। विजयदशमी के मौके पर परंपरागत पूजा-पाठ के बाद पंडितों ने चमोली जिले में स्थित मंदिर के कपाट बंद होने का मुहूर्त निकाला। 

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार अधिकारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार 25 नवम्बर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद होंगे, जबकि गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन बंद होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News