Char dham Yatra 2025: चारधाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, 45 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Char dham Yatra 2025: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा ने प्राकृतिक आपदाओं और खराब मौसम की चुनौती से पार पाते हुए एक बार फिर गति पकड़ ली है। हाल ही में हुई बारिश से राहत मिलने के बाद, अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45.25 लाख के पार पहुंच गया है, जो कि पिछले वर्ष के 46 लाख के कुल आंकड़े के करीब है। वर्तमान में, चारधाम और हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आपदा के कारण बाधित हुई यात्रा दोबारा से पटरी पर लौट आई है। हालांकि, यात्रा मार्गों पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के कारण श्रद्धालुओं को अभी भी सफर में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

चारधाम यात्रा
बारिश से राहत मिलने के बाद चारधाम यात्रा फिर से गति पकड़ रही है। प्राकृतिक आपदाओं और खराब मौसम के कारण बीच में यात्रा को स्थगित करना पड़ा था लेकिन अब यह दोबारा पटरी पर लौट आई है।

कुल श्रद्धालु: अब तक 45.25 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा में दर्शन कर चुके हैं।

पिछले वर्ष का आंकड़ा: पिछले साल 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

दैनिक श्रद्धालु: एक दिन में चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब में 13 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।

पंजीकरण: यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। आपदा के बाद ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ रही है। शुक्रवार को हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर केंद्रों में 1480 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया।

यात्रा का समय: यात्रा का आगाज़ 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ था, जिसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे।

धाम दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या

केदारनाथ  15,73,796
बदरीनाथ   13,93,317
गंगोत्री 6,95,113
यमुनोत्री 5,99,507
हेमकुंड साहिब  2,63,873

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News