आज ही शुरू कर दें इन मंत्रों का जाप, हो जाएंगे मालामाल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 02:24 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अक्सर कुछ लोगों को हमेशा पैसों की परेशानी के चलते परेशान देखा जाता है। किसी की लाइफ में आर्थिक तंगी होती है तो किसी की जीवन में पैसा आता तो है लेकिन कब चला भी जाता है इसका उसे पता भी नहीं चल पाता। तो अगर आपके जीवन में ऐसी कोई समस्या है तो आज हम आपको कुछ ऐसा बताएंगे जिससे आपकी ये टेंशन हमेशा हमेशा के लिए दूर हो सकती है। हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार का दिन इनकी पूजा-अर्चना के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है। इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है, जिनका जाप करने से आप मालामाल हो सकते हैं। इसके साथ ही ये मंत्र आपके घर में खुशहाली के साथ-साथ सुख-समृद्धि भा प्रदान करते हैं। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन मंत्रों के जाप से कुंडली के ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिल सकती है।
PunjabKesari, देवी लक्ष्मी, माता लक्ष्मी, Devi Lakshmi, Goddess Lakshmi, Devi Lakshmi
कहते हैं कि धन की देवी लक्ष्मी जो को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है। अगर जन्म कुंडली में शुक्र अपनी दशा में अशुभ फल दे रहा हो या किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो किसी भी मंदिर में जाकर गाय का शुद्ध घी दान में दें और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इन 18 पुत्रों का नाम लें। बता दें कि हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। माना जाता है कि जो भी इन मंत्रों का जाप करने से हर मनचाही इच्छा पूरी होती है।
PunjabKesari, देवी लक्ष्मी, माता लक्ष्मी, Devi Lakshmi, Goddess Lakshmi, Devi Lakshmi
ॐ देवसखाय नम:
ॐ चिक्लीताय नम:
ॐ आनंदाय नम:
ॐ कर्दमाय नम:
ॐ श्रीप्रदाय नम:
ॐ जातवेदाय नम:
ॐ अनुरागाय नम:
ॐ संवादाय नम:
ॐ विजयाय नम:,
ॐ वल्लभाय नम:
ॐ मदाय नम:
ॐ हर्षाय नम:,
ॐ बलाय नम:
ॐ तेजसे नम:
ॐ दमकाय नम:
ॐ सलिलाय नम:
ॐ गुग्गुलाय नम:
ॐ कुरूंटकाय नम:

PunjabKesari, देवी लक्ष्मी, माता लक्ष्मी, Devi Lakshmi, Goddess Lakshmi, Devi Lakshmi
एक ऐसा मंदिर जहां चढ़ती हैं घड़ियां (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News