Chandra Shekhar Azad story: चंद्रशेखर आजाद की इस कथा को पढ़ हो जाएंगी आपकी भी आंखें नम

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 10:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chandra Shekhar Azad story: बात उन दिनों की है जब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत थे और फिरंगी उनके पीछे लगे थे। फिरंगियों से बचने के लिए शरण लेने हेतु आजाद एक तूफानी ऑरात को एक घर में जा पहुंचे जहां एक विधवा अपनी बेटी के साथ रहती थी। हट्टे-कट्टे आजाद को डाकू समझ कर पहले तो वृद्धा ने शरण देने से इंकार कर दिया लेकिन जब आजाद ने अपना परिचय दिया तो उसने उन्हें ससम्मान अपने घर में शरण दे दी। बातचीत से आजाद को आभास हुआ कि गरीबी के कारण विधवा की बेटी की शादी में कठिनाई आ रही है।

PunjabKesari Chandra Shekhar Azad story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आजाद ने महिला को कहा, ‘‘मेरे सिर पर पांच हजार रुपए का ईनाम है, आप फिरंगियों को मेरी सूचना देकर मेरी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम पा सकती हैं जिससे आप अपनी बेटी का विवाह सम्पन्न कर सकती हैं।’’

PunjabKesari Chandra Shekhar Azad story

यह सुन विधवा रो पड़ी व कहा, ‘‘भैया! तुम देश की आजादी हेतु अपनी जान हथेली पर रखे घूमते हो और न जाने कितनी बहू-बेटियों की इज्जत तुम्हारे भरोसे है। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकती।

यह कहते हुए उसने एक रक्षा सूत्र आजाद के हाथों में बांध कर देश सेवा का वचन लिया।

PunjabKesari Chandra Shekhar Azad story

सुबह जब विधवा की आंख खुली तो आजाद जा चुके थे और तकिए के नीचे 5000 रुपए पड़े थे। उनके साथ एक पर्ची पर लिखा था-‘‘अपनी प्यारी बहन हेतु एक छोटी-सी भेंट-आजाद।’’  

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News