Chanakya Niti: चाणक्य नीति के इस सूत्र से पता चलेगा कौन है आपका सच्चा दोस्त !

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:27 PM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में दोस्ती के महत्व और उसके सही स्वरूप का गहन विश्लेषण किया है। उनके अनुसार, जीवन में सच्चे दोस्त का होना किसी खजाने से कम नहीं है, लेकिन मतलबी और धोखेबाज मित्र, शत्रु से भी अधिक खतरनाक होते हैं। चाणक्य नीति में ऐसे कुछ अचूक सूत्र दिए गए हैं, जिनके द्वारा आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त सच्चा है या केवल अपने स्वार्थ  के लिए आपके साथ जुड़ा हुआ है।

सुख-दुःख में मौजूदगी 
चाणक्य के अनुसार, मित्रता की असली कसौटी कठिन समय होता है, न कि खुशी के पल। सच्चा दोस्त वह है जो आपकी विपत्ति, रोग, अकाल, मुसीबत, या राजद्रोह में आपका साथ नहीं छोड़ता। वह आपके मुश्किल समय में बिना किसी स्वार्थ के, आपकी मदद के लिए आगे आता है।

मतलबी दोस्त: ये सिर्फ आपके अच्छे समय, धन-दौलत और शक्ति के समय आपके आस-पास मंडराते हैं। जैसे ही आपका बुरा वक्त आता है, वे दूरी बना लेते हैं और बहाने बनाकर आपका साथ छोड़ देते हैं। उनका साथ केवल लाभ मिलने तक ही रहता है।

पीठ पीछे की बातें और आलोचना
दोस्ती की सच्चाई जानने का दूसरा महत्वपूर्ण सूत्र यह है कि आपका मित्र आपकी अनुपस्थिति में आपके बारे में क्या कहता है और आपके समक्ष कैसा व्यवहार करता है। सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे प्रशंसा करता है और आपकी अच्छाईयां बताता है। वह आपकी गलतियों को निजी तौर पर, एकांत में बताता है, ताकि आप सुधर सकें। वह आपके समक्ष कड़वी लेकिन हितकारी बात कह सकता है क्योंकि उसका उद्देश्य आपका भला करना है।

मतलबी दोस्त: वह आपके सामने तो मीठी बातें करेगा और आपकी चापलूसी करेगा। लेकिन पीठ पीछे आपकी निंदा करेगा और आपके रहस्यों को दूसरों के सामने उजागर कर सकता है।

धन और लालच का दृष्टिकोण
चाणक्य ने स्पष्ट कहा है कि जो दोस्ती धन या लोभ पर आधारित होती है, वह क्षणभंगुर होती है। सच्चा दोस्त आपकी सफलता से प्रसन्न होता है, लेकिन आपकी संपत्ति या धन पर उसकी नज़र नहीं होती। वह आपसे उधार लेने या मांगने में संकोच करेगा, जब तक कि उसे अत्यंत आवश्यक न हो, और वह उसे समय पर लौटाने का प्रयास करेगा।

मतलबी दोस्त: उसकी दोस्ती का आधार आपका पैसा, पद या प्रभाव होता है। वह अक्सर आपसे लाभ लेने के बहाने ढूंढेगा—चाहे वह उधार लेना हो, महंगे तोहफे मांगना हो, या आपके संसाधनों का उपयोग करना हो। जैसे ही वह देखता है कि आपको आर्थिक नुकसान हो रहा है, उसकी रुचि आप में कम हो जाएगी।

सहायता की भावना और त्याग
एक सच्चा मित्र वह है जो आपके लिए बड़ा त्याग करने को तैयार रहता है। सच्चा दोस्त बिना पूछे या बिना मांगे आपकी सहायता करेगा, यहां तक कि अपने निजी सुखों का भी त्याग कर सकता है। वह आपके संकट को अपना संकट मानता है। वह आपको सही रास्ता दिखाता है, भले ही वह रास्ता कठिन हो।

मतलबी दोस्त: वह केवल मामूली मदद ही करेगा, वह भी तभी जब उसे यकीन हो कि उसे भविष्य में आपसे बड़ा लाभ मिलेगा। वह अपनी सुविधा और हितों को सर्वोच्च रखता है और आपके लिए कोई त्याग नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News