शुभ संकेत: जब भाग्य बदलने वाला हो, तब प्रकृति देती है 5 दिव्य संदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Signs of changing luck: हिंदू शास्त्रों और ज्योतिष परंपरा में प्रकृति को देवताओं का सीधा संदेशवाहक माना गया है। कई बार हमारा बुरा समय खत्म होने से पहले ब्रह्मांड हमें संकेतों के माध्यम से चेतावनी या शुभ सूचना देता है। यदि ये 5 विशेष संकेत एक साथ या अलग-अलग दिखने लगें, तो समझ लें। भाग्य बदलने वाला है और आपका शुभ काल आरंभ होने जा रहा है।

PunjabKesari Signs of changing luck

घर में चिड़िया का घोंसला बनना
चिड़िया का घर में आकर घोंसला बनाना अत्यंत शुभ माना गया है।
शास्त्रीय अर्थ: यह दर्शाता है कि मां लक्ष्मी का आगमन हो रहा है। घर में धन-धान्य की वृद्धि होने वाली है। परिवार में स्थिरता और खुशहाली आती है।
ध्यान रखें: इस घोंसले को कभी न हटाएं, ऐसा करना शुभ ऊर्जा को बाधित करता है।

PunjabKesari Signs of changing luck

काली चींटियों का घर में अनाज जुटाना
अगर आप देखते हैं कि काली चींटियां एक साथ गोल आकार में भोजन इकट्ठा कर रही हैं, तो यह भी शुभ संकेत है।
पंचांग अनुसार अर्थ: आपके जीवन में रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आर्थिक प्रगति और मानसिक शांति का दौर शुरू होता है। संघर्ष समाप्त होकर आपको नए अवसर प्राप्त होंगे।

PunjabKesari Signs of changing luck

उल्लू का दिखना – विशेषकर सफेद उल्लू
उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है।
रात्रि में उल्लू दिखने का अर्थ: आपके ऊपर लक्ष्मी कृपा बढ़ने वाली है। धन लाभ, व्यवसाय में वृद्धि तथा मान-सम्मान में इजाफा होता है। सफेद उल्लू दिखाई दे तो यह दुर्लभ और अति शुभ माना जाता है।

PunjabKesari Signs of changing luck

शंख ध्वनि का बार-बार सुनाई देना
यदि आपको सुबह या संध्या के समय बिना किसी कारण शंख ध्वनि सुनाई दे, जैसे किसी ने दूर से शंख बजाया हो।
शास्त्रीय संकेत: बुरा समय समाप्त होने का संदेश है। घर में देवताओं का आशीर्वाद बढ़ता है। जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है।

PunjabKesari Signs of changing luck
भोजन लेकर जाता हुआ कुत्ता दिखना
रास्ते में कुत्ते को रोटी या कोई भी शाकाहारी भोजन लेकर जाते देखना बेहद शुभ माना गया है।
अर्थ: माना जाता है कि पितृदेव प्रसन्न हैं। आने वाले दिनों में बाधाएं दूर होंगी। कठिन काम आसानी से बनने लगते हैं।

प्रकृति हमेशा हमसे संवाद करती है। यदि ये 5 संकेत आपके आस-पास प्रकट होने लगें, तो समझ लें कि आपके जीवन में सकारात्मकता, धन, सुख और सौभाग्य का नया अध्याय आरंभ होने वाला है। बस आस्था और कृतज्ञता के साथ आगे बढ़ते रहें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari