Chaitra Navratri 2021: अंपरपार है देवी भगवती की महिमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सरियों से लदी ठेली मार देती टक्कर, मां ने बचाया
पांच वर्ष पहले की बात है मैं और मेरा परिवार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। माता रानी के दर्शन करने के बाद भैरव बाबा के दर्शन करने जा रहे थे, तभी एक मोड़ पर ऊपर की ओर से सरिए से लदी हुई एक ठेली मजदूर के हाथ से छूट गई, वह तेजी से नीचे आ रही थी जोकि सीधे मुझे ही टक्कर मारने वाली थी, उससे पहले ही अचानक मेरे बेटे ने मां की कृपा से उसे रोक लिया। थोड़ी चोट आई पर मेरा बचाव हो गया।  -विनोद कुमार धींगरा, शाहदरा

माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करती हैं  
मैं माता रानी का भक्त हूं। मैं माता रानी को बहुत मानता हूं पिछले 12 सालों से हर साल वैष्णो देवी यात्रा पर भी जाता हूं। माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करती हैं। मुझे माता रानी पर पूरा विश्वास है। वह जल्द से जल्द देश से कोरोना मिटाएंगी।  -विकास, सुभाष नगर

झंडेवाली की कृपा से जुड़ गया टूटा पैर
मेरा लगभग 8 साल पहले धौला कुआं मेन रोड पर कार से एक्सीडेंट हो गया था। मैं स्कूटर पर था मुझे मोतीबाग स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां मेरा प्लास्टर हो गया अगले दिन मुझे ऑपरेशन कराना था। लेकिन अगले दिन मां झंडेवाली की मदद से पैर का एक्सरे जब आया जो हड्डी जुड़ी निकली- हरी सिंह, बुधनगर

मां ने दिए हैं बहुत सारे अनुभव
नवरात्रों ने मुझे बहुत सारे अनुभव दिए हैं। हमारा पूरा परिवार हर साल नवरात्रों को पूरी भक्ति और उल्लास के साथ मनाता है। प्रत्येक नवरात्र हम व्रत रखते हैं। मैंने मां से कुछ मांगा है इस नवरात्र मुझे यकीन है कि वो उसे अवश्य पूरा करेंगी। -अंकित कुमार, दिल्ली


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News