Chaitra Navratri 2019: अपनी कामना के अनुसार करें मंत्र जाप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 12:14 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा ( VIDEO) 
कहते हैं कि चैत्र नवरात्रि शक्ति की आराधना का बिल्कुल सटीक समय है। जो भी नवरात्रि के दौरान अपनी भक्ति और सच्ची श्रद्धा से देवी मां को प्रसन्न कर लेता है उसके जीवन की हर उलझन और परेशानी स्वयं ही सुलझ जाती है। 6 अप्रैल से नवरात्रि में मां को खुश करके उनसे अपनी मनोकामनाएं की पूर्ति का वरदान पाने का ये सिलसिला शुरू होने वाला है। तो आइए हम आपको बताते हैं शक्ति के कुछ ऐसे अचूक मंत्रों के बारे में जिनका जाप करने से आपको अपनी इच्छानुसार वरदान प्राप्त हो सकता है। 
PunjabKesari
शीघ्र विवाह के लिए
विवाह योग्य लड़कियां का विवाह नवरात्रि के पूरे 9 दिन माता 'ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्य धीश्वरी, नन्द गोप सुतं देवी पतिं मे कुरु ते नमः।' मंत्र का जाप करें और देवी का विधि-वत पूजन करें। इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं और उन्हें अपना मनपंसद जीवनसाथी मिल जाएगा।
PunjabKesari
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए
अगर लड़कों की शादी के कार्यों में तमाम तरह की अड़चनें पैदा हो रही हों चैत्र नवरात्रि में उन्हें इस दिव्य मंत्र -'पत्नी मनोरमां देहि, मनो वृत्तानु सारिणीम तारिणीम दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम।' का उच्चारण करके देवी पूजन करें।
PunjabKesari
कर्ज़ से छुटकारा पाने के लिए 
अगर कोई जातक बहुत समय से कर्ज़ के बोझ तले दबा हो तो इस नवरात्रि वो  शक्ति की विशेष साधना करना बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा इस मंत्र का 'या देवि सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।' मंत्र का निंरतर जप करें और इसी से मां की पूजा करें। इन सबके अलावा अगर हो सके हो तो कुंजिका स्तोत्र और देव्य अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें।
PunjabKesari
कलह को दूर करने के लिए
घर में हर समय कलह रहता हो, सदस्यों की आपस में बनती न हो तो इस मंत्र से- 'या देवि! सर्व भूतेषु शान्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।' देवी की आराधना करें। इससे घर-परिवार कि अशांति दूर हो जाती है।
PunjabKesari
सफलता के लिए 
जिन लोंगो कि जन्म कुंडली में गोचर में राहु अशुभ है और उनकी अन्तर्दशा और प्रत्यंतर दशा चल रही हो तो वे सभी  'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः' मंत्र पढ़ते हुए माता शक्ति कि पूजा करें। इससे असफलता सफलता में बदल जाती है। 
एक सफल नेता में होने चाहिए ये गुण ! ( VIDEO) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News