Budh Gochar 2025: जल्द ही बुध करेंगे गोचर, इन राशियों के लोग अपनी वाणी पर रखें नियंत्रण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ज्ञान, संचार, बुद्धिमत्ता और वाणी का कारक माना जाता है। जब बुध का गोचर किसी राशि में होता है, तो इसका प्रभाव उस राशि के जातकों पर काफी गहरा होता है। जब बुध ग्रह किसी राशि से गुजरता है, तो उस राशि के जातक अपनी सोच और बोलने के तरीके में बदलाव महसूस कर सकते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार जनवरी में बुध ग्रह का बड़ा गोचर होने जा रहा है। पंचांग के अनुसार 18 जनवरी 2025 को बुध ग्रह धनु राशि में अस्त होंगे। इसके बाद 21 जनवरी 2025 को मंगल का गोचर मिथुन राशि में होगा। इस वजह से कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें अपनी वाणी पर खास नियंत्रण करना होगा और ऐसी कौन सी राशियां हैं जिन्हें सावधान रहना पड़ेगा।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर बुध का गोचर प्रभाव डालने वाला होता है। इस समय मेष राशि के जातकों को अपनी वाणी पर विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि बुध की स्थिति के कारण वे अनजाने में उत्तेजित हो सकते हैं। मानसिक चंचलता और जल्दी बोलने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है, जिससे विवाद पैदा हो सकता है। ऐसे में उन्हें शांतिपूर्वक और संयमित ढंग से अपनी बात रखनी चाहिए।

PunjabKesari Budh Gochar 2025

मिथुन राशि
मिथुन राशि का स्वामी बुध ही होता है और जब बुध का गोचर मिथुन राशि में होता है, तो यह स्वभाविक रूप से उन्हें अधिक सोचने और बोलने के लिए प्रेरित करता है। हालांकि, इस दौरान उनका मानसिक संतुलन अस्थिर हो सकता है और वे बिना सोचे-समझे बातों को कह सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों को अपनी वाणी पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने की आवश्यकता है क्योंकि उनके शब्दों से गलतफहमी और अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। इस समय उनके लिए आत्म-नियंत्रण और संयमित संवाद बेहद महत्वपूर्ण है।

सिंह राशि
 इस समय, बुध का प्रभाव उन्हें अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने और दिन-प्रतिदिन के कार्यों में अधिक सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करता है। उन्हें दूसरों के साथ संवाद करते समय अपनी वाणी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वाणी में कठोरता या व्यंग्यता आ सकती है। साथ ही, वे अपने विचारों को सही तरीके से प्रकट करने में सक्षम होंगे, यदि वे शांत और संयमित रहें।

PunjabKesari Budh Gochar 2025

कन्या राशि
इस दौरान कन्या राशि के जातक अपने विचारों और भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। कभी-कभी, वे अपनी बातों को ठीक से नहीं कह पाते, या बिना सोचे-समझे बोल सकते हैं। उन्हें अपनी बातों को माप-तौल कर और सटीक शब्दों का चयन कर बोलना चाहिए, ताकि किसी प्रकार का भ्रम या विवाद उत्पन्न न हो।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर सातवें भाव में हो रहा है, जो साझेदारी और रिश्तों से संबंधित होता है। इस समय, वाणी पर नियंत्रण रखना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि बुध का प्रभाव उन्हें अपनी बातों को कठोर या सीधे तरीके से कहने के लिए प्रेरित कर सकता है। ऐसे में, उन्हें संवाद करते समय शांति और धैर्य बनाए रखना चाहिए, ताकि उनके रिश्तों में कोई तनाव न आए। वे अपनी बातों को सरल और सटीक तरीके से व्यक्त करें।

PunjabKesari Budh Gochar 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News