Budh Ast 2025: 24 जुलाई से इन 3 राशियों को पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ में रहना होगा सतर्क

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Ast 2025: 24 जुलाई 2025 को बुध ग्रह कर्क राशि में अस्त हो जाएगा, और इसका प्रभाव कुछ राशियों पर खासतौर से करियर और शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलेगा। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धिमत्ता, तर्कशक्ति, संवाद कौशल, शिक्षा, लेखन और व्यापार से जुड़ा ग्रह माना गया है। जब बुध अस्त होता है, तो इसका असर सीधे तौर पर व्यक्ति की मानसिक स्पष्टता, निर्णय लेने की क्षमता और संचार में पड़ता है। विशेष रूप से छात्रों और पेशेवरों के लिए यह समय थोड़ी मुश्किलें लेकर आ सकता है। अस्त यानी जब कोई ग्रह सूर्य के अत्यधिक समीप आ जाता है और पृथ्वी से उसकी ज्योति नहीं दिखाई देती, तब उसे अस्त कहा जाता है। इस दौरान उस ग्रह का प्रभाव कमजोर हो जाता है। बुध का कर्क राशि में अस्त होना भावनात्मक असंतुलन, संवाद में भ्रम और निर्णयों में गलती का संकेत देता है। अब आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें इस परिवर्तन से सबसे ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है:

PunjabKesari Budh Ast 2025

कन्या राशि
बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी होते हैं इसलिए जब बुध अस्त होते हैं, तो कन्या राशि पर इसका सीधा और गहरा प्रभाव पड़ता है। इस समय करियर में अस्थिरता, मानसिक उलझन और कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं। आप जिस एकाग्रता और कुशलता से कार्य करते हैं, उसमें गिरावट आ सकती है। ऑफिस में संवाद स्पष्ट न होने के कारण सहकर्मियों या बॉस के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में कन्या राशि के छात्रों को फोकस बनाए रखने में परेशानी होगी। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और स्मरण शक्ति कमजोर हो सकती है। 

PunjabKesari Budh Ast 2025

मिथुन राशि 
मिथुन राशि पर भी बुध का सीधा स्वामित्व है इसलिए इसका अस्त होना मिथुन राशि वालों के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय लेकर आएगा। करियर में परेशानी बढ़ सकती है, विशेषकर यदि आप मीडिया, मार्केटिंग, लेखन या तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत हैं। बातचीत और विचारों की स्पष्टता में गिरावट के कारण पेशेवर अवसर हाथ से निकल सकते हैं। कार्यस्थल पर भ्रम की स्थिति बन सकती है, जिससे आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है। वहीं शिक्षा क्षेत्र में मिथुन राशि के छात्रों को विषयों को समझने में कठिनाई होगी। 
 

मीन राशि 
बुध ग्रह मीन राशि में नीच के होते हैं, यानी यह स्थान बुध के लिए कमजोर होता है। ऐसे में जब बुध अस्त भी हो जाएं, तो मीन राशि वालों के लिए यह समय और भी कठिन हो जाता है। कार्यक्षेत्र में स्पष्ट दिशा न मिल पाने के कारण योजनाएं सफल नहीं हो पाएंगी। सहकर्मियों या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं और विचारों में उलझाव आपको निर्णय लेने से रोक सकता है। 

PunjabKesari Budh Ast 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News