Bihar Panchami 2025: आज से वृंदावन में आरंभ हुआ बांके बिहारी का जन्मोत्सव
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bihar Panchami 2025: पावन ब्रजभूमि में आज से श्री बिहार पंचमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। बांके बिहारी मंदिर परिसर और आसपास की गलियां भक्तिरस में डूब चुकी हैं। बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी ने पंजाब केसरी के संवाददाता विक्की शर्मा से बातचीत में बताया कि भक्त ऑफ बिहारी परिवार द्वारा आयोजित यह विशेष उत्सव आज 24 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ है और यह उत्सव बिहारी जी की इच्छा तक निरंतर समाज-गायन और बधाई-उत्सव के रूप में चलता रहेगा।

उत्सव स्थल और कार्यक्रम का विवरण
सेवाधिकारी राजू गोस्वामी के अनुसार, महोत्सव का आयोजन वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास गेट नंबर 4 के ठीक सामने वाली गली में स्थित श्री अंकित गोस्वामी के हाल में किया जा रहा है। यहां भक्तजन एकत्र होकर बिहारी जी की प्रकट्य लीला, भजन-कीर्तन, पुष्पांजलि और बधाई-गीतों के माध्यम से उनका जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मना रहे हैं।
उत्सव में ब्रज के प्रसिद्ध समाज-गायक अपने दलों के साथ उपस्थित होंगे और पारंपरिक बधाई, समाज-गायन, रास-कीर्तन और बिहारी स्तुति प्रस्तुत करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि हाल को पुष्पों, झालरों और परंपरागत ब्रज साज-सज्जा से सजाया गया है, जिससे पूरा वातावरण बिहारी जी की दिव्यता से आलोकित हो रहा है।

भक्तों के लिए विशेष निमंत्रण
आयोजकों ने बताया कि यह उत्सव सामान्य भक्तों के लिए पूर्णतः खुला है और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसमें शामिल होकर बांके बिहारी के जन्मोत्सव का पुण्य लाभ ले सकते हैं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। सेवाधिकारी राजू गोस्वामी ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस दिव्य अवसर पर उपस्थित होकर बिहारी जी की कृपा प्राप्त करें और उत्सव का हिस्सा बनें।

ब्रजभूमि में उत्साह का वातावरण
वृंदावन में बिहार पंचमी का उत्सव बांके बिहारी जी के प्रिय उत्सवों में से एक माना जाता है। मंदिर परिसर, गलियों और बाजारों में विशेष सजावट की गई है। भक्तों की भीड़ सुबह से ही बढ़ती जा रही है और बांके बिहारी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।
उत्सव समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में भी कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी विस्तृत जानकारी भक्त ऑफ बिहारी परिवार द्वारा समय-समय पर साझा की जाएगी।

