ओडिशा के मंत्री ने सिलिकॉन वैली में रखी जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला, 9 एकड़ में बनेगा मंदिर परिसर व सांस्कृतिक केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भुवनेश्वर (प.स.): ओडिशा के इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) मंत्री तुषार कांति बेहरा ने अमरीका के सिलिकॉन वैली में जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि ओडिशा सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल आई.टी. क्षेत्र में निवेश की तलाश के लिए सिलिकॉन वैली की आधिकारिक यात्रा पर है। 

इसमें विकास आयुक्त अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के सचिव वी.के. पांडियन, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं आई.टी. विभाग के प्रधान सचिव मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर और सांस्कृतिक केंद्र 9 एकड़ में बनेगा। यह परिसर ओडिया प्रवासियों को ओडिशा के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगा। इस अवसर पर मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर निर्माण स्थल पर पौधे लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News