Bhanu Saptami 2025: इस दिन मनाई जाएगी भानु सप्तमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhanu Saptami 2025: हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का बेहद खास महत्व है। भानु सप्तमी हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों के राजा का स्थान दिया गया है, जो आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और सकारात्मकता के कारक हैं। भानु सप्तमी का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान और सच्चे मन से सूर्य देव की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति बेहद मजबूत होती है। तो आइए जानते हैं भानु सप्तमी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Bhanu Saptami Shubh Muhurat भानु सप्तमी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, भानु सप्तमी की शुरुआत 19 अप्रैल को शाम 06 बजकर 21 मिनट से वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है और इसका समापन 20 अप्रैल को शाम 07 बजे वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, भानु सप्तमी 20 अप्रैल को मनाई जाएगी।
Bhanu Saptami Puja Vidhi भानु सप्तमी पूजा विधि
भानु सप्तमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें।
इसके बाद तांबे के पात्र में जल, लाल चंदन, अक्षत और लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।
फिर सूर्य देव को लाल चंदन, लाल फूल, धूप, नैवेद्य और अक्षत आदि अर्पित करें।
अब सूर्य देव को नमस्कार करने के बाद उनके मंत्रों का जाप करें। अंत में सूर्य देव की आरती करके अपनी पूजा को संपन्न करें।