Bazar ke star: सूर्य और बुध बदलेंगे राशि, पॉजिटिव रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 03:45 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य 16 जुलाई को बुध की मिथुन राशि से निकल कर अपने मित्र चन्द्रमा की कर्क राशि में प्रवेश करेंगे जबकि 19 जुलाई को बुध का गोचर सूर्य की सिंह राशि में होगा। सूर्य के राशि परिवर्तन के समय की कुंडली में सूर्य, बुध और शुक्र ग्याहरवें भाव में त्रिग्रही योग बना रहे हैं जबकि नौवें भाव में गुरु और मंगल का योग बना है।
Devshayani Ekadashi: पढ़ें, देवशयनी एकादशी से जुड़ी पूरी जानकारी
Surya Transit: सूर्य के गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Tarot Card Rashifal (15th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 15 जुलाई - कहो ना कहो, ये आंखें बोलती है
Jagannath Temple news: 46 साल बाद खोला गया पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
आज का राशिफल 15 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Harishyani Ekadashi Vrat Katha- हरिशयनी एकादशी व्रत कथा, पढ़ने-सुनने से होता है पापों का नाश
Sri Akal Takht Sahib: श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पर आज होगी 5 सिंह साहिबान की बैठक
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Vastu Tips For Sawan Month: सावन माह में घर लाएं ये चीजें, बनी रहेगी भोलेनाथ की अपार कृपा
इससे इस सप्ताह बाजार में माहौल पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। सूर्य के राशि परिवर्तन का असर इसी सप्ताह बाजार में देखने को मिलेगा जबकि बुध के राशि परिवर्तन का प्रभाव अगले सप्ताह देखने को मिलेगा। हालांकि इस सप्ताह 17 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेगा और बाजार में सिर्फ 4 दिन ही कारोबार होगा।
15 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर तुला राशि में राहु के स्वाति नक्षत्र में होगा इस से एयरलाइंस, फार्मा, लिकर और तंबाकू से जुड़ी कंपनियों पर फोकस बनता हुआ नजर आएगा। हालांकि इस दिन बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आएगा।
16 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर गुरु के विशाखा नक्षत्र में होगा और सूर्य भी इसी दिन राशि परिवर्तन करेंगे। इससे बाजार में बैंकिंग और पब्लिक सैक्टर के शेयरों में हलचल देखने को मिलेगी और बाजार की दिशा पॉजिटिव रहेगी।
18 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा और चन्द्रमा पर मंगल और गुरु की दृष्टि रहेगी।
इससे बाजार में डिफेन्स, कॉपर, वित्तीय कंपनियों और मेटल के शेयरों में फोकस बनेगा।
19 जुलाई शाम को बुध का सिंह राशि में गोचर होगा। इससे पहले पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। चन्द्रमा इस दिन धनु राशि में केतु के मूला नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728