Bazar ka star : बुध हुए वक्री, दबाव में आ सकता है बाजार

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bazar ka star : पिछले सप्ताह ट्रेड के कारक ग्रह 7 सितंबर को अस्त हुए हैं और शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अब बुध वक्री भी हो गए हैं। वित्त के कारक ग्रह गुरु पहले से वक्री चल रहे हैं जबकि मेटल के कारक ग्रह शनि भी वक्री अवस्था में हैं। गुरु, शनि और बुध का एक साथ वक्री होना और बुध का अस्त भी हो जाना बाजार के लिए अच्छा नहीं है। हालांकि पिछले सप्ताह हमने बाजार में तेजी देखी है और बाजार लगातार दूसरे सप्ताह हरे निशान के साथ क्लोजिंग करने में कामयाब रहे हैं लेकिन यह तेजी एस्ट्रो साइकल के लिहाज से लंबी टिकती नजर नहीं आ रही और ऊपरी स्तरों पर हमें फिर बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है। खासतौर पर यह स्थिति अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बुध की स्थिति ठीक होने तक जारी रह सकती है।  लिहाजा कोई भी पोजीशन बनाने से पहले सब कुछ जांच कर ही फैसला लेना ठीक रहेगा। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

12  सितंबर को जब बाजार खुलेगा तो चन्द्रमा बुध के रेवती नक्षत्र में रहेंगे। इस दिन हमें बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और इस दिन हमें बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। 13  सितंबर को चन्द्रमा के केतु के अश्वनी नक्षत्र में रहने के कारण हमें बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन इस दिन आई टी सेक्टर की कंपनियों पर फोकस बन सकता है।  14  सितंबर को चन्द्रमा शुक्र के भरणी नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आएगा और इस दौरान लग्जरी और होटल कंपनियों के अलावा  ब्यूटी कंपनियों के शेयरों पर फोकस बन सकता है। 15  सितंबर को सूर्य कृतिका नक्षत्र में रहेंगे और इस दौरान हमें बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आएगा और इस दौरान पी.एस.यू सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर फोकस बन सकता है। 16  सितंबर को चन्द्रमा के अपने ही रोहिणी नक्षत्र में रहने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और इस दिन लिक्विड और लिकर से जुड़ी कंपनियों में फोकस बन सकता है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News