Basant Panchami Amrit Snan 2025: बासंती हुआ महाकुम्भ
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर, साधु संतों और शंकराचार्यों के अमृत स्नान के साथ महाकुंभ सोमवार को दैवीय आभा से परिपूर्ण दिखाई दिया। 144 वर्षों बाद आयोजित इस महाकुंभ का यह तीसरा एवं अंतिम अमृत स्नान था। पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को और दूसरा 29 फरवरी को मौनी अमावस्या पर हुआ था। अब महाकुंभ के 2 स्नान पर्व शेष हैं।
इनमें पहला 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन और दूसरा स्नान पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। इसी दिन महाकुंभ का समापन होगा। अंतिम अमृत स्नान के दिन तीर्थराज प्रयागराज में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 2 करोड़ 33 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अखाड़ों के स्नान का क्रम भोर 5 बजे संगम तट पर शुरु होकर शाम 3 बजे के बाद तक चला। इस पुण्य अवसर पर सरकार की ओर से सभी साधु संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पुण्य अवसर पर सभी साधु संतों, महात्मा और श्रद्धालुओं को बधाई दी। त्रिवेणी के तट पर बसंत पंचमी के अमृत स्नान में आस्था की बयार बहती दिखाई दी।