Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में VIP कल्चर का हुआ The End लेकिन VIP प्रोटोकॉल अभी भी जारी, जानें दोनों में क्या है अंतर ?

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में कई दशकों से चला आ रहा वी.आई.पी कल्चर अब खत्म हो गया है जबकि वी.आई.पी प्रोटोकॉल पहले की तरह जारी रहेगा। 

वी.आई.पी कल्चर क्या था ?
वी.आई.पी कल्चर के तहत, आम श्रद्धालु 33 रुप
ए प्रति मिनट या 100 रुपए प्रति व्यक्ति देकर भगवान के बिल्कुल पास, एक ख़ास जगह पर खड़े होकर दर्शन कर पाते थे। यह जगह 3 फीट चौड़ी और 10 फीट लंबी थी, जो भगवान की दहलीज के बिलकुल पास बनी हुई थी।अब यह सुविधा हटा दी गई है और आम लोग इस तरह पैसे देकर खास दर्शन नहीं कर पाएंगे। 

वी.आई.पी प्रोटोकॉल जारी रहेगा
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों के अनुसार, सिर्फ वी.आई.पी कल्चर को खत्म किया गया है। वी.आई.पी प्रोटोकॉल पहले की तरह जारी रहेगा। इसका मतलब है कि ख़ास लोग जैसे उच्च अधिकारी या नेता अभी भी विशेष प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कर सकेंगे।

लोगों की राय
वी.आई.पी कल्चर खत्म होने पर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर की है। कुछ लोगों का कहना है कि भगवान के सामने सब बराबर होने चाहिए और मंदिर में ऐसा कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News