Baba Vanga 2026 Predictions: 2026 में दुनिया को हिला देने वाली घटनाओं के संकेत, जानें क्या कहती हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:23 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Baba Vanga 2026 Predictions: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) को “बाल्कन की अंधी भविष्यवक्ता” कहा जाता है। 1911 में जन्मी बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों ऐसी भविष्यवाणियां कीं जो बाद में सच साबित हुईं जैसे 9/11 हमला, ब्रेक्जिट, और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं। अब 2026 को लेकर उनकी भविष्यवाणियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिनमें उन्होंने पृथ्वी पर बड़े तकनीकी, प्राकृतिक और आध्यात्मिक बदलावों की भविष्यवाणी की है।

PunjabKesari Baba Vanga

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बनेगा मानवता के लिए चुनौती
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतना विकसित हो जाएगा कि वह मानव नियंत्रण से बाहर चला जाएगा। यह काल विज्ञान और प्रौद्योगिकी के चरम का प्रतीक होगा लेकिन साथ ही मानवता के लिए बड़ी चेतावनी भी है। ज्योतिष दृष्टि से देखें तो शनि और राहु की युति इस समय तकनीक से जुड़ी उथल-पुथल और मानव मूल्यों की परीक्षा का संकेत देती है।

भूकंप और ज्वालामुखियों की सक्रियता बढ़ेगी
बाबा वेंगा ने बताया कि 2026 में पृथ्वी का 7-8% भाग प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हो सकता है। भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और समुद्री तूफानों की घटनाएं बढ़ेंगी। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, जब पृथ्वी तत्व पर ग्रहों का दबाव बढ़ता है, तब ऐसे भू-आकृतिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। यह समय मानवता को प्रकृति के संतुलन और पर्यावरण संरक्षण की ओर पुनः सोचने पर विवश करेगा।

PunjabKesari Baba Vanga

आर्थिक अस्थिरता और महंगाई की संभावना
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, कुछ देशों की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। महंगाई बढ़ेगी,और सोने की कीमतें आसमान छू सकती हैं। यह ग्रहों के अनुसार शनि की स्थिति में अस्थिरता और वैश्विक मंदी का संकेत है। भारत जैसे देशों में भी निवेश और व्यापारिक निर्णयों में सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी।

2026 में एलियंस से हो सकता है पहला संपर्क
बाबा वेंगा ने एक अनोखी भविष्यवाणी की 2026 में मानव जाति एलियंस से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर सकती है। यह घटना मानव इतिहास में एक नई दिशा दे सकती है। ज्योतिषीय रूप से यह वह समय होगा जब कुंभ युग (Aquarian Age) के प्रभाव से ब्रह्मांडीय ज्ञान और नई ऊर्जा तरंगें पृथ्वी पर उतरेंगी।

PunjabKesari Baba Vanga

परिवर्तन का वर्ष होगा 2026
2026 केवल विज्ञान या राजनीति का नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण और चेतना परिवर्तन का वर्ष होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां यह याद दिलाती हैं कि मानवता को तकनीक के साथ संतुलन और प्रकृति के प्रति विनम्रता रखनी होगी। यह समय भय का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और जागरण का संकेत है।

PunjabKesari Baba Vanga


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari