मंदिर समिति के बैंड के साथ आज शुरू होगी बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन मास की पहली सवारी

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Baba Mahakal: उज्जैन में आज एक विशेष धार्मिक आयोजन हो रहा है, जब कार्तिक-अगहन मास के अवसर पर बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर के इस महत्वपूर्ण पर्व में मंदिर समिति का बैंड भी शामिल होगा, जो भव्य धुनों और ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण को और भी आकर्षक बनाएगा। सवारी का आरंभ महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह से होगा और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भक्तों तक पहुंचेगी। श्रद्धालु इस अवसर पर विशेष भक्ति भाव और उत्साह के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें स्वास्थ्य, पानी और सुरक्षा की सुविधाएं शामिल हैं।

कार्तिक-अगहन मास में महाकाल की सवारी में भाग लेना श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। बैंड के साथ यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि उज्जैन के सांस्कृतिक जीवन का भी हिस्सा है। आयोजन के दौरान नगर का वातावरण भक्ति और उल्लास से भर जाता है, और लोग भगवान से अपने सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने भी सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारी की है, ताकि सभी इस अवसर का आनंद ले सकें। यह सवारी उज्जैन की धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ शहर की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करती है। आज की यह भव्य सवारी लाखों भक्तों के लिए यादगार अनुभव साबित होगी, जो भक्ति, उत्सव और संस्कृति का अनूठा संगम पेश करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News