Baba Bulle Shah Shrine News: मसूरी में बाबा बुल्लेशाह मजार में तोड़फोड़
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:57 AM (IST)
देहरादून (प.स.): उत्तराखंड में पर्यटन नगरी मसूरी के बाला हिसार क्षेत्र में एक निजी स्कूल की भूमि पर बनी बाबा बुल्लेशाह की मजार को शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाबा बुल्लेशाह समिति ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में करीब 20-25 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसके आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इस बीच, घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कथित रूप से धार्मिक नारे लगाते हुए मजार को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
