Ayodhya Ram Mandir: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ किए रामलला के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (प.स.): अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। खांडू और उनके मंत्रियों का अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। इस जत्थे में 70 लोग रामलला के दर्शन के लिए आए।

खांडू ने कहा, ‘हम राम मंदिर में दर्शन करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं यहां 2 वर्ष पहले भी आ चुका हूं। उस समय यहां मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह गर्व की बात है कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 500 से अधिक वर्षों के बाद यहां मंदिर का निर्माण हो गया है। नया मंदिर बनकर तैयार है और यह देश के लिए अच्छा संकेत है। रामराज्य आ गया है।” 

यह पूछे जाने पर कि क्या अरुणाचल प्रदेश की सरकार अयोध्या में अपना कोई भवन बनवाएगी, खांडू ने कहा, “मैंने योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को इस बारे में पत्र लिखा है और हम भी यहां अपना भवन बनाएंगे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News