Market Astrology- सितारों के प्रभाव से मार्कीट में रहेगी अच्छी उठा-पटक

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology Predictions- आने वाला सप्ताह (13 से 19 जनवरी तक) के दौरान सिर्फ दो ग्रहों-सूर्य तथा बृहस्पति की स्थिति में बदलाव होता है-यानि कि सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि पर प्रवेश करता है जबकि मकर राशि पर स्थित बृहस्पति अस्त होता है।

PunjabKesari market

Astrology and market- सूर्य  के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग को स्टडी करने से मालूम होता है कि इस सप्ताह में एक लाइन की पकड़ तो बनी रहेगी, किन्तु बीच में शुक्र तथा बुध के नक्षत्र पर पोजीशन बदलने के कारण अच्छी उठा-पटक भी होती रह सकती है।

Profit and Loss in Market- यूं तो इस सप्ताह में मंदी का असर बना रह सकता है किन्तु नोट करें 14 जनवरी को बाजार ने जो रुख भी पकड़ लिया, आगे सप्ताहांत तक वही रुख पक्के तौर पर बना रहेगा इसलिए जरूरी है कि 14 जनवरी के बाजार रुख को देख कर ही आगे काम का प्रोग्राम तय करें। आने वाले सप्ताह में 14, 15, 18,19 जनवरी खास दिन-वैसे 14 तथा 18 तारीख के लिए किसी अच्छे मौके पर लगे एक तरफे फायदा दे सकते हैं।

Success In Market- तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 14 जनवरी के रुख को देख कर आगे काम करें। बीच में 14 जनवरी रात सवा आठ बजे के उपरांत तेजी तथा 19 तारीख रात साढ़े नौ बजे के बाद जोरदार उठापटक, जबकि 18 जनवरी को झटका के साथ रेट टूटने की आशा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में 14, 15, 18, 19 जनवरी घटा-बढ़ी हो सकती है।

PunjabKesari Astrology and market

Share Market Predictions 2021- शेयर बाजार में 14 जनवरी एकतरफा झटका आएगा, मोटे तौर पर 14 वाला असर 15 को बना रहेगा। 16, 17 बाजार की छुट्टी, फिर 18 जनवरी रेट गिर कर खुल सकते हैं, फिर 19 जनवरी उठापटक होगी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 14 जनवरी को मंदा बनने पर आगे मंदा तथा 14 जनवरी को यदि तेजी बन जाए तो फिर आगे तेजी का काम करें, बीच में 18 जनवरी एकतरफा झटका आ सकता है।

Profit and Loss in Market- गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में 14 तथा 18 जनवरी दोनों दिन एक तरफे झटके आएंगे।

Market 2021 Predictions- हाजिर मार्कीट में लवाली तथा बिकवाली दोनों का अभाव नजर आएगा किन्तु 14, 18 जनवरी के बाजार रुख पर नजर रखनी सही रहेगी।

PunjabKesari market


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News