वास्तु से प्रभावित होती है प्रापर्टी की कीमत

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 11:25 AM (IST)

हमें अपने आस-पास बाजार मूल्य से कम कीमत पर कई प्रापर्टी खरीदने-बेचने की जानकारी मिलती है। ध्यान रहे बाजार मूल्य से कम कीमत पर मिलने वाली प्रापर्टी में वास्तुदोष अवश्य होते हैं। प्रापर्टी कितने कम कीमत पर खरीदी-बेची जाएगी, यह उसके वास्तुदोषों पर निर्भर करता है। कुछ वास्तुदोष ऐसे होते हैं जिन्हें दूर किया जा सकता है और कुछ ऐसे वास्तुदोष होते हैं जिन्हें दूर कर पाना सम्भव ही नहीं होता।

यदि किसी प्रापर्टी में वास्तुदोष हैं और उन दोषों को दूर कर उस प्रापर्टी को वास्तुनुकूल किया जा सकता हो तो उस प्रापर्टी को खरीदा जा सकता है। जिस प्रापर्टी के वास्तुदोषों को दूर नहीं किया जा सकता हो वह चाहे कितने ही कम कीमत पर क्यों ना मिले तो भी किसी भी सूरत में नहीं खरीदना चाहिए।

 इसी प्रकार जो प्रापर्टी वास्तुनुकूल होती है वह प्रापर्टी हमेशा बाजार मूल्य या उससे ज्यादा में ही मिलती है या बिकती है और वास्तुनुकूल प्रापर्टी के लिए बाजार मूल्य से थोड़े ज्यादा पैसे देना समझदारी है।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News