Anugoonj Program: 23 वां सालाना सांस्कृतिक महोत्सव अनुगूंज-24 8 फरवरी से किया जाएगा आयोजित

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली ( नवोदय टाइम्स): आई.पी यूनिवर्सिटी का 23वां सालाना सांस्कृतिक महोत्सव अनुगूंज 24 का 8 फरवरी से द्वारका कैंपस में आयोजित किया जाएगा। 

यूनिवर्सिटी के इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक समागम का समापन 10 फरवरी को होगा। जाने- माने राजनेता एवं भोजपुरी सिनेमा के प्रमुख स्तंभ मनोज तिवारी 8 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशक प्रो. मनप्रीत कौर कंग के अनुसार, यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस के अलावा संबद्ध 115 इन्स्टिटूट्स के स्टूडेंट्स इस मेगा इवेंट में या तो प्रतिभागी या दर्शक के रूप में शिरकत करेंगे। 

उन्होंने बताया कि पचास से ज्यादा विविध सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान किया जाएगा। तीनों दिन शाम में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। 10 फरवरी की शाम में जाने- माने गायक जुविन नौटियाल लाइव प्रस्तुति देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News