आज का राशिफल 28 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:26 PM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ने से आपके मान-सम्मान में सुधार होगा। कमाई में बढ़ोतरी के अवसर मिलेंगे, इसके साथ आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि बजट बनाकर चलने से आर्थिक दबाव कम होगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय से संबंधित निर्णय उतावलेपन में आकर न लें क्योंकि इस समय जल्दबाज़ी में लिए गए फैसले नुकसान पहुंचा सकते हैं। व्यवसाय के लिए आज छोटी यात्रा करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च करने से आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पिछले दिनों जिन व्यवसायिक मुद्दों ने आपको उलझन में डाला हुआ था, वे अब धीरे-धीरे समझ में आने लगेंगे। किसी विश्वसनीय व्यक्ति से की गई सहज बातचीत आपके लिए समस्या का हल ढूंढने में मदद करेगी।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आपको थोड़ी एकाकीपन की भावना और मानसिक उदासी घेर सकती है। मन अस्थिर रहने से भूल चूक की संभावना बढ़ेगी, जिसका प्रभाव कार्यक्षेत्र पर पड़ सकता है। आज किसी धार्मिक स्थान पर जाने से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आपकी सोच-समझ कर निर्णय लेने वाली क्षमता आपके बहुत से कामों को निपटाने में मदद करेगी। प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात आज आपके करियर को एक नयी दिशा प्रदान कर सकती है। भाई अपनी बहनों को उसकी मनपसंद का कोई उपहार देंगे।  
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमियों को बिना वजह बहस करने से बचने की सलाह दी जाती है अन्यथा गलतफहमी के कारण उनके संबंधों में खटास आ सकती है। कार्यक्षेत्र में कामकाज अधिक रहने वाला है। आपको कई दायित्व उठाने पड़ेंगे और कई काम एक साथ आपके सामने उपस्थित हो सकते हैं।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण ओवरटाइम करना पड़ेगा। हालांकि व्यस्तता के बावजूद आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने में सफल रहेंगे। घर के किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- काले तिल का दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज तेज गाड़ी चलाने से बचें और यदि संभव हो तो कुछ दिनों तक लंबी यात्रा न करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा। ज़रा सी लापरवाही परेशानी पैदा कर सकती है,इसलिए वाहन चलाते समय सतर्क रहना जरूरी है।
उपाय- कौवों को रोटी दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, और सम्भव है आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का मौका भी मिल सकता है। विद्यार्थियों को मौज-मस्ती की बजाय अपनी शिक्षा की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News