आज का राशिफल 28 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कुछ दिनों से परिवार में चल रही अव्यवस्था को दूर करने में आपको सफलता मिलेगी। संतान को अनुशासित रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिजनों के साथ किसी गलतफहमी को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है इसलिए बेहतर होगा बातचीत करते समय संयम रखें। दुकानदार अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को लुभावनी डील देंगे, जिससे उनकी बिक्री बढ़ेगी।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में कोई बड़ी डील आपके हाथ लगेगी। आपको अपनी प्रोडक्शन की क्वालिटी पर काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू करने का प्रस्ताव मिल सकता है। घर-परिवार की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। जिनको निभाने में परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी मुश्किल काम का आसन तरीके निकालने से आप में संतुष्टि का भाव रहेगा।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे किसी परिजन की मदद करना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। आज किसी बड़ी मीटिंग को संबोधित करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय के विस्तार के लिए आप नए विकल्प तलाशने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के साथ व्यर्थ की बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। घर का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। त्वचा सम्बन्धी रोग आपको परेशान करेगा।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी बात को स्पष्ट तरीके से दूसरों तक पहुंचाने में आपको परेशानी होगी। पारिवारिक कामों की अधिकता के कारण व्यापार में पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे। बच्चों को अनुशासित रखने के लिए अधिक रोक-टोक न करें अन्यथा उनका स्वभाव जिद्दी बन सकता है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कुछ समय पहले प्रॉपर्टी में किये गए निवेश से आपको लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण परिवार के लिए उचित समय नहीं निकाल पाएंगे। तनाव या थकान जैसी स्थिति से खुद का बचाव रखें अन्यथा स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कुछ दिनों से चल रही किसी परेशानी से बाहर निकलने में मित्रों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। बड़े भाई के साथ व्यापार में कोई नया निवेश करने का विचार बनेगा। व्यापार में भावुकता के बजाय अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करें।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in