आज का राशिफल 17 दिसंबर, 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 07:33 AM (IST)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। विदेश यात्रा का योग बनता है। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आप अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश करेंगे। किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं और यह चिंता धीरे-धीरे मानसिक तनाव का कारण बन सकती है। बेहतर होगा कि कुछ चीजों को समय के साथ होने दें और उन्हें स्वीकार करें।
उपाय- शिवलिंग पर जलाभिषेक कर धतूरे का फल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज उच्च शिक्षा कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप में दूसरों के प्रति दया भावना बढ़ेगी। किसी बुजुर्ग, वरिष्ठ नागरिक या किसी जरूरतमंद की मदद करके आपको प्रसन्नता मिलेगी।
उपाय- कौए को नमकीन गाठिया खिलाएं।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज व्यापारियों को उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामले आपके हक में रहेंगे। आज प्रॉपर्टी में किया गया निवेश आगे लाभदायक रहेगा। आलस्य का त्याग करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने खर्चों पर नियंत्रण करना चाहिए, विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा । आज आप अपने कारोबार के विस्तार के लिए कुछ योजनायें बनायेंगे, जो कि कारगर सिद्ध होगी । कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेने में थोड़ा समय लगेगा।
उपाय- पक्षियों को हरी मूंग की दाल का दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन अच्छा रहेगा। आज के दिन का अधिकांश समय आप मौज-मस्ती में बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों की मदद मिलेगी, जिसे आप अपने सभी काम अच्छे से पूरा कर पाएंगे।
उपाय- मंदिर के बाहर गाय को ज्वार खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आलस्य को त्याग कर मेहनत करें अन्यथा आपके कुछ काम लंबित रह जाएंगे। आज आपका मन आध्यात्म की तरफ ज्यादा आकर्षित रहेगा। किसी धर्म स्थान पर घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं परन्तु अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर उन्हें पूरा करना भी आपके लिए जरूरी है।
उपाय- घर से जंग लगी हुई लोहे की वस्तुओं को हटायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज नौकरी की तलाश करने वाले लोगों की तलाश पूरी हो सकती है। आज किसी बड़े लक्ष्य की सफलता की तरफ कुछ छोटे लक्ष्यों को अपनी मेहनत से प्राप्त कर पाएंगे। खर्चे आज उम्मीद से ज्यादा रहेंगे।
उपाय- किसी जरूरतमंद को भोजन करवाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आलस्य के कारण आपके कुछ काम देरी से पूरे होंगे। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। नौकरी के साथ-साथ आये के कुछ नए स्रोत ढूंढने की कोशिश करेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले सारी स्थितियों को अच्छे प्रकार से जांच परख लें।
उपाय- काले चने का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari